साथी
बुधवार, 8 नवंबर 2023
धान और किसान
धान और किसान
अरुण साथी
तुमने जहर बोया
हमने धान बोया
तुम
बारुद
उगाओ
हम धान
उगाएगें
तुम
धृणा
बांटो
हम धान
बांटेगें
तुम भूख दोगे
हम धान
देगें
तुम आश्वासन दोगे
हम धान
देगें
तुम नेता हो
हम किसान हैं
(
तस्वीर और शब्द दोनों अरुण साथी
)
नई पोस्ट
पुराने पोस्ट
मुख्यपृष्ठ
मोबाइल वर्शन देखें
सदस्यता लें
संदेश (Atom)