गुरुवार, 27 फ़रवरी 2020

दंगाई

एक तरह के दंगाई
धर्म देखकर
घर जलाए
गला काटा
गोली मारी
कत्ल किया
अस्मत लूटी
2
दूसरे तरह के दंगाई
धर्म देख कर
गुनाहगार तय कर रहे
धर्म देख कर 
बचाव कर रहे
धर्म देख कर
लाशों पे विलाप कर रहे