शुक्रवार, 21 अगस्त 2020

देवदासी

देव-दासी
**
सुनो स्त्री
जंजीर सिर्फ लोहे की
ही नहीं होती
वह पांव में पायल
गले में मंगलसूत्र
माथे पे सिंदूर
हाथों में चूड़ियां
या फिर
करवा चौथ
तीज
जैसे 
कथित पवित्र प्रेम के 
रिश्तों की भी होती है

सदियों के लिए तुम्हें
गुलाम बनाया गया है
देव-दासी...

गुरुवार, 20 अगस्त 2020

पुनर्नवा

ठीक उसी दिन
जिस दिन
उसने मुझे
मौत दी थी
मेरा नया 
जन्म हो गया..