1
वह जा रहा था
सामान्य गति से
अचानक से
रास्ते में ठोकर लगी
वह गिर गया
वह चोटिल हुआ
पैर में जख्म लगे
रक्त बहा
आंसू बहे
आसपास के लोग
सहानुभूति में देखने लगे
एक-दो ने मदद में हाथ
भी बढ़ाया
2
वह आहिस्ते से मुस्कुराया
कपड़े से धूल-गर्दा
साफ किया
फिर उठ खड़ा हुआ
और चलने लगा
वह एक बच्चा था..