अनुत्तरित
--
खुद ही भट्ठी बनाई
भाथी भी खुद ही बनाया
खुद ही कोयले सजाए
धीरे-धीरे भाथी से हवा दी
आग सुलगाई
फिर खुद ही खुद को
झोंक दिया
लहलह लहकती भट्ठी में
फिर खुद ही छेनी-हथौड़ा ले
काट-पीट कर
औजार बनाए
कभी हंसुआ
कभी हथौड़ा
कभी खुरपी
कभी हल
कभी कलम
कभी-कभी तलवार भी
फिर एक दिन
अपनों ने ही पूछ लिया
किया क्या जीवन भर...