शुक्रवार, 9 नवंबर 2018

तेज का प्रताप और तलाक

धर्मपत्नी जी को
सुबह सुबह
गुड न्यूज़
सुनाया..

कहा,
तेज ने प्रताप दिखाया
तलाक की अर्जी लगाया
ऐश्वर्या जैसी वीबी को भी
पाँच माह झेल न पाया

मैं तो पिछले पच्चीस साल से
तुम्हारी जैसी को झेल रहा हूँ
आम आदमी हूँ,
इसीलिए तो
आग से खेल रहा हूँ

वीबी बड़ी प्यार से बोली
सुनो पति देव

पर नारी प्रिय तो
हर पति होता है!

गर्लफ्रेण्ड रहते
कुरूपा भी ऐश्वर्या
होती है,

और
वीबी बनते ही
ऐश्वर्या भी
कुरूपा हो जाती है!

मर्दों के दिमाग में ही
कोई केमिकल लोचा है,

इत्ती सी बात तुम
मर्दों को समझ क्यों
नहीं आती है...


शुक्रवार, 2 नवंबर 2018

अभक्त

अभक्तों ने मिलकर
फिर से स्वांग रचाया है
चुनाव आते ही
फिर से प्रहसन बनाया है

मंचन में पुरुषोत्तम
की मर्यादा मर्दन का
दृश्य लगाया है

और तो और
अपने ओजस्वी संवादों में
मंदिर को रोटी
से बड़ा बताया है..

अरुण साथी
3/11/18