सपनों का सच
सपनों के लिए है जरूरी
नीन्द का होना
निबाZेध और
निर्जीव सा होना
सपनों के लिए है जरूरी
आदमी को चैन से सोना...
सपना
सच है अन्त:करण का
सपना सच है
जीवन और मरन का.....
सपनों से आगे भागो तुम
सपनों से सो कर जागो तुम
सपना है अन्त: का विस्फोट
सपना है अन्त: का आक्रोश
सपना है अन्त: का स्नेह
सपना है अन्त: का क्लेश
सपना भले ही सपना है
सपना ही शास्वत अपना है.......