बापू
(अरुण साथी)
सर्व धर्म समभाव
सत्य और अहिंसा
उनकी विचारधारा
के विपरीत शब्द थे
उन्होंने बापू को
गोली मार दी
पर बापू नहीं मरे
न ही उनके शब्द मरे
उस दिन से लेकर
आज तक, निरंतर
वे बापू को मारना चाहते है
उन्हें नहीं पता, जो अमर हैं
उन्हें कोई नहीं मार सकता...