एक मित्र ने फेसबुक पर लिखा
जब भ्रष्टाचार खत्म हो जाएगा तब क्या बचेगा?
और मैने जबाब दिया.
तब रहेगी-
गरीब-गुरबों की खुशी
दबे-कुचलों की हंसी
तब बसेगा सच्चा भारत
तब खिलेगें खलिहानों में फूल
तब मिलेगे झोपड़ी में गुल
तब कहीं कोई नहीं कराहेगा
दुनिया अपने भारत को सराहेगा..