मरना कौन चाहता है?
किसे अच्छा लगता है
जीना, बनकर एक लाश।
करने से पहले आत्महत्या,
करना पड़ता है संधर्ष,
खुद से।
पर पाने से पहले
रेशमी दुनिया,
खौलते पानी में डाल देते है
कोकुन में बंद जमीर को।
महत्वाकांक्षा
परस्थिति
समय और
काल
के तर्क जाल में उलझ
आदमी
मारकर जमीर को
कर लेता है आत्महत्या,
और फिर
अपने ही शव को
कंधे पर उठाये
जीता रहता है
फोटो - साभार- गूगल....