शनिवार, 2 अगस्त 2025

थूक दिया

थूक दिया  

उसने सीना चौड़ा किया,
सिर उठाया,
और आकाश की ओर
आँखें तरेर कर देखा।
फिर... थूक दिया।
अगले ही पल
वह अपने ही चेहरे से
अपना थूका
साफ कर रहा था।
बस। 



1 टिप्पणी: