धर्मपत्नी जी को
सुबह सुबह
गुड न्यूज़
सुनाया..
कहा,
तेज ने प्रताप दिखाया
तलाक की अर्जी लगाया
ऐश्वर्या जैसी वीबी को भी
पाँच माह झेल न पाया
मैं तो पिछले पच्चीस साल से
तुम्हारी जैसी को झेल रहा हूँ
आम आदमी हूँ,
इसीलिए तो
आग से खेल रहा हूँ
वीबी बड़ी प्यार से बोली
सुनो पति देव
पर नारी प्रिय तो
हर पति होता है!
गर्लफ्रेण्ड रहते
कुरूपा भी ऐश्वर्या
होती है,
और
वीबी बनते ही
ऐश्वर्या भी
कुरूपा हो जाती है!
मर्दों के दिमाग में ही
कोई केमिकल लोचा है,
इत्ती सी बात तुम
मर्दों को समझ क्यों
नहीं आती है...
आवश्यक सूचना :
जवाब देंहटाएंअक्षय गौरव त्रैमासिक ई-पत्रिका के प्रथम आगामी अंक ( जनवरी-मार्च 2019 ) हेतु हम सभी रचनाकारों से हिंदी साहित्य की सभी विधाओं में रचनाएँ आमंत्रित करते हैं। 15 फरवरी 2019 तक रचनाएँ हमें प्रेषित की जा सकती हैं। रचनाएँ नीचे दिए गये ई-मेल पर प्रेषित करें- editor.akshayagaurav@gmail.com
अधिक जानकारी हेतु नीचे दिए गए लिंक पर जाएं !
https://www.akshayagaurav.com/p/e-patrika-january-march-2019.html
Find best book publisher in India to publish your book with High royalty
जवाब देंहटाएं