सोमवार, 1 सितंबर 2025

प्रेम और अप्रेम

प्रेम और अप्रेम

पूरी दुनिया
आसमाँ भर प्रेम
माँग रही है,
और इधर,
कोई बस चुटकी भर
प्रेम बाँट रहा है…

आज राह चलते मिले प्रेम की एक तस्वीर