नहीं नहीं
वैसे समय में
जब
सब
कर रहें हों उपक्रम
तुम्हें चुप कराने का
तुम चुप मत रहना,,
नहीं नहीं
वैसे समय में
जबकि
सल्तनत के बादशाह
देकर लोकतंत्र की दुहाई
तेरी जुवान सिल देना चाहतें हों
तुम जोर जोर से चिल्लाना,,
नहीं नहीं
वैसे समय में
यह सोंच कर
कि कहीं तुम भी कहलाओ
बागी
एक आवाज लगाना,,
नहीं नहीं
तुम डर मत जाना
क्योंकि
डर तो वे रहें है
कि
तुम डर नहीं रहे हो..............
nav jagran ka sandesh deti,kranti ka avahan karti ...bahut hi sarthak rachna.
जवाब देंहटाएंachchhi lagi ....bahut.
भाई अरुण जी!
जवाब देंहटाएंअच्छी कविता है। सबसे बड़ी बात है कि इस कविता की दृष्टि ठीक है।
सादर
यथार्थमय सुन्दर पोस्ट
जवाब देंहटाएंकविता के साथ चित्र भी बहुत सुन्दर लगाया है.
अरुण जी कविता सशक्त है, पसंद आई।
जवाब देंहटाएंक्योंकि
जवाब देंहटाएंडर तो वे रहें है
कि
तुम डर नहीं रहे हो..............
ekdam samayik baat khoobsurti ke saath likh di.
सल्तनत के बादशाह
जवाब देंहटाएंदेकर लोकतंत्र की दुहाई
तेरी जुवान सिल देना चाहतें हों
तुम जोर जोर से चिल्लाना,,
बहुत प्रेरणादायी आह्वान है .....आपकी रचा बहुत सशक्त है .....बहुत बहुत आभार
नहीं नहीं
जवाब देंहटाएंतुम डर मत जाना
क्योंकि
डर तो वे रहें है
कि
तुम डर नहीं रहे हो..............
जवाब नहीं इन पंक्तियों का....
सार्थक कविता ....सशक्त प्रभावी अभिव्यक्ति....
जवाब देंहटाएं"डर तो वे रहे हैं क्योंकि तुम डर नहीं रहे हो.." बहुत ही बढ़िया.
जवाब देंहटाएंsunder
जवाब देंहटाएंडर तो वे रहे हैं कि तुम डर नही रहे। सही बात है। अच्छी रचना। बधाई।
जवाब देंहटाएंअपने परिवेश में मौजूद विसंगतियों से जूझने का आह्वान करती एक प्रेरक, सार्थक और सशक्त रचना... आभार.
जवाब देंहटाएंआप को वसंत पंचमी की ढेरों शुभकामनाएं!
सादर,
डोरोथी.
यह वक्त की पुकार है इसलिए सीधे दिल में उतर जाती है.
जवाब देंहटाएंजो डरते हैं , लोग उन्हें और डराते हैं । धमकाते हैं , उपदेश देते हैं और उनकी आवाज़ दबाने की पुरजोर कोशिश करते हैं । लेकिन वही वक़्त है जब खामोश नहीं रहना है ...
जवाब देंहटाएं