बुधवार, 8 अगस्त 2018

अंधेरा

चलो फिर से आंधियों को हवा देते है,
चलो हर एक चरागों को बुझा देते है!!

ये रौशनी ही फसाद करती है "साथी",
चलो इस गांव में अंधेरे को बसा देते है!!

है गर कोई गुस्ताख़ चरागों को बचाने वाला,
चलो सबसे पहले हम उसको ही मिटा देते है!!

जरा भी खलल न हो सके अंधेरों की दुनिया में,
चलो अब इस जमाने से आदमी को मिटा देते है!!
अरुण साथी (09/08/2018)

3 टिप्‍पणियां:

  1. जी नमस्ते,
    आपकी लिखी रचना शुक्रवार १० अगस्त २०१८ के लिए साझा की गयी है
    पांच लिंकों का आनंद पर...
    आप भी सादर आमंत्रित हैं...धन्यवाद।

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत ख़ूब ...
    लाजवाब शेर हैं सभी ...

    जवाब देंहटाएं
  3. जी बहुत जबरदस तंज!!
    इस जमाने से आदमी को ही मिटा देते हैं ।
    जितने ये दिख रहे इंसान असंख्यात
    क्या ये आदमी है या आदमियत से भटकी परछाईंया।
    अप्रतिम।

    जवाब देंहटाएं