मंगलवार, 13 सितंबर 2011

दोस्ती.



कभी कभी मैं भी झेंप जाता हूं,
जब, मित्र के पत्तल से
उठा कर मिठाई
अपने पत्तल में डाल लेता हूं
और लोग चौक कर अचरज से 
मेरी ओर देखने लगते हैं।

तब, जब मित्र अपने हिस्से की 
आधी से अधिक चाय
मेरे कप में उड़ेल देते हैं

और तब भी,
जब कभी कभी
मित्र संकोचवश 
खाने लगते है मिठाई
और मैं छीन लेता हूँ 
झप्पटा मार कर...

लोग मेरी अशिष्टता पर हंसते हैं।

परवाह नहीं, लोग क्या सोंचते होगें...

पर एक डायबिटिक मित्र की मिठासा छीनना
मुझे सौ जन्मों की खुशी दे जाती है....

16 टिप्‍पणियां:

  1. एक अलग ही भाव-संसार में ले जाती सुंदर कविता !

    जवाब देंहटाएं
  2. यह यों ही नहीं है कि अक्सर पत्नियां, मित्रों के बीच रहने की शिकायत करती दिखती हैं।

    जवाब देंहटाएं
  3. True friends are always very close. They care for each other, no matter what others think. Very nice poem.

    जवाब देंहटाएं
  4. सही कथन....सुंदर कथन...
    मन का मीत वही बन् पाए
    जियरा से जियरा जुड जाए |

    जवाब देंहटाएं
  5. वाह...यही तो सच्ची मित्रता है...
    बहुत ही सुन्दर भावाभिव्यक्ति....

    जवाब देंहटाएं
  6. ऐसे मित्र कहाँ मिलते हैं...बच के रहना बचा के रखना !

    जवाब देंहटाएं
  7. पर एक डायबिटिक मित्र की मिठासा छीनना
    मुझे सौ जन्मों की खुशी दे जाती है....dost ho to aisa

    जवाब देंहटाएं
  8. बहुत बढ़िया अक्सर यह गलतियाँ मैं भी करता रहता हूँ !
    शुभकामनायें आपको !

    जवाब देंहटाएं



  9. लोग बिना जाने कुछ का कुछ समझ लेते हैं …
    अच्छी कविता है …

    आपको नवरात्रि पर्व की बधाई और शुभकामनाएं-मंगलकामनाएं !
    -राजेन्द्र स्वर्णकार

    जवाब देंहटाएं