मंगलवार, 1 जून 2021

एक गांव-अनेक गांव


हर गांव में बसते हैं कई गांव 
एक गांव में एक गांव अमीरों का होता है
एक गांव में दूसरा गांव गरीबों का होता है 
गरीबों के गांव में भी अमीर बसते हैं 
और अमीरों के गांव में भी गरीब बसते हैं

हर गांव में अमीर शोषक होते हैं 
और गरीब शोषित 
आप इसे जातियों में भी खंडित कर देखिए 
मैं इसे वर्ग संघर्ष के रूप में देखता हूं

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें