बुधवार, 2 दिसंबर 2020

कट्टरपंथी

वे ईश्वर के नाम पर
फ्रांस में गला काटने का
विरोध करते हैं

वे फ्रांस के शार्ली हेब्दो में 
कार्टून बनाने पर 
नरसंहार की निंदा करते हैं

वे आतंकवाद को 
इस्लामी आतंकवाद 
कहते हैं

वे स्त्री स्वतंत्रता
अभिव्यक्ति की आजादी पर
पाकिस्तान में प्रतिबंध
को तालिबानीकरण कहते है


वही लोग दीपावली के 
पटाखों में धर्म देखते हैं 

सिनेमा में धर्म
पे सवाल उठते ही
उठ खड़े होते है

वही लोग तनिष्क के विज्ञापन 
पर बवेला करते हैं 

वही लोग प्रेम को
लव जिहाद से परिभाषित 
करते है

कौन है ये लोग
जो उन्हीं के जैसा होना चाहते हैं..



3 टिप्‍पणियां: