गुरुवार, 29 मार्च 2012

जीवन का कूड़ेदान














घर की सफाई करते
कूड़े़ को भी
उलट-पुलट
देख लेता हूं
कई बार..
बिना जांचे-परखे
कूड़ेदान में फेंकने का मलाल
रह जाता है
जीवनभर...
शायद कुछ महत्वपुर्ण हो?

जीवन की फिलॉस्फी भी
इसी तरह है
जाने कब, कहां, कैसे
जिसे हमने फेंक दिया
कूड़ा समझ कर
आज भी है उसके फेंके जाने का मलाल
सीने में एक टीस की तरह
शायद वह भी महत्वपुर्ण होता...

9 टिप्‍पणियां:

  1. जल्बाजी और क्रोध में लिए फैसले अकसर गलत होते हैं...

    अच्छी रचना.

    जवाब देंहटाएं
  2. वक्त वक्त की बात है. कभी कभी बेकार वस्तु भी महत्वपूर्ण हो जाती है.

    अच्छी रचना.

    जवाब देंहटाएं
  3. जीवन की फिलॉस्फी भी
    इसी तरह है
    जाने कब, कहां, कैसे
    जिसे हमने फेंक दिया
    कूड़ा समझ कर
    आज भी है उसके फेंके जाने का मलाल
    सीने में एक टीस की तरह
    शायद वह भी महत्वपुर्ण होता... हाँ लगता तो है

    जवाब देंहटाएं
  4. हा गलती से ऐसा भी हो जाता है कभी कभी..
    सुन्दर रचना.....

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत सच कहा है...सुन्दर प्रस्तुति..

    जवाब देंहटाएं
  6. सच कहा है ... अक्सर होता है जीवन में .. समझ नहीं पाते हम किसी को और बाद में पछताते हैं ..

    जवाब देंहटाएं
  7. वाह बहुत खूब ..........जीवन का कड़वा सच सबके सामने रख दिया हैं आपने

    जवाब देंहटाएं