रविवार, 4 जून 2023

लाशों के सौदागर


लाशों के सौदागर

दुर्घटनाग्रस्त
रेल गाड़ी हुई
सैकड़ों लोग की जान गई
चीत्कार उठा भारत

पर उनकी बांछे 
खिल उठी
उनका कुनवा
खिलखिला उठा

देश के प्रधान
की छाती पर
रख कर पैर, पूछ रहे वे
बता, कौन है जिम्मेवार

सोच रही माता भारती
उनके बच्चों की मौत पर
किस तरह से करते है ये
लाशों का भी कारोबार...




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें