एक मुठ्ठी काली मिट्टी
एक मुठ्ठी सफेद
एक मुठ्ठी दोमट
एक मुट्ठी बलुआही
खेतों की हरियाली
समुंदर की एक
सफेद बून्द
और
अरुणाचल से
एक मुट्ठी
लालिमा
लेकर
गढ़ना चाहता हूँ
माँ भारती को
तब
जबकि
कई लोग
अपने अपने
रंग से
रंग देना चाहते है
माँ भारती को
कोई हरा
कोई सफेद
कोई केसरिया
कोई लाल
और
कोई कोई
स्याह....भी..