आदमी जैसा दिखने वाला
हर आदमी
आदमी नहीं होता
आदमी की शक्ल में
आजकल नर-पिशाच
भी रहते है..
नर-पिशाच
प्यासा होता है
लहू का
नर-पिशाच
भूखा होता है
हवस का
नर-पिशाच
होता है
आदमखोर
और
नर-पिशाच
निठारी से
लेकर मुजफ्फरपुर के
बालिका गृह तक
कहीं भी
दिख जाएगा
बलात्कार के बाद
हठात हँसते हुए
हमपे
हमारी राजनीति पे
हमारी सत्ता पे
हमारे समाज पे
हमारे कानून पे
हमारी न्याय व्यवस्था पे..
हा हा हा हा..