शुक्रवार, 28 नवंबर 2014

गिरगिट













अपने बेटे को
गिरगिटाधिराज की
उपाधी दिए जाने पर
पिता ने कहा...
मेरा बिटुआ भी
पुरखों का नाम
रौशन करने लगा है...

अब यह भी
नेताओं की तरह
रंग बदलने लगा है

सोमवार, 10 नवंबर 2014

आदमी श्रेष्ठ या गदहा ..
















आदमी को गदहा कहे जाने का
गदहा संध के अध्यक्ष ने
कड़ विरोध जताया है
कहा..

"आदमी ने धर्म-जाति
के नाम पर
भाई को लड़ाया है

राम और रहीम के नाम पर
रक्त बहाया है

हमने पीठ पर पत्थर ढोकर
कमाया और खाया है

इस तरह
चाल, चरित्र और चेहरा
देखकर हमने
खुद को आदमी से बेहतर पाया है....."






शनिवार, 8 नवंबर 2014

बेवफाई

शाम ढलते ही याद आती है वो।
बिछड़ के भी कितना सताती है वो।।
------------------------------------

वो भी एक दौर था, हर शाम उनके नाम थी।
आज भी यूं शाम अपने नाम करवाती है वो।।
----------------------------------------------

चाहत को न पाने का मलाल आज भी है मुझे।
मेरी इस चाहत पे गुरूर क्यूं न कर पाती है वो।।
------------------------------------------------

वो बेवफा नहीं है, इतना तो एतवार है मुझको।
फिर सरे महफिल बेवफाई क्यूं जताती है वो।।
------------------------------------------------